Kerala: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या

केरल के त्रिशूर जिले के कोडुंगल्लूर में रविवार को एक घर में पिता, मां और 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए. मृतकों की पहचान कदमपरंबथ अशरफ (41), उनकी पत्नी अबीरा (35) और उनके दो बच्चों फातिमा (14) और अनोइंसा (7) के रूप में हुई है.

Kerala: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

तिरुवनंतपुरम, 20 फरवरी : केरल के त्रिशूर जिले के कोडुंगल्लूर में रविवार को एक घर में पिता, मां और 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए. मृतकों की पहचान कदमपरंबथ अशरफ (41), उनकी पत्नी अबीरा (35) और उनके दो बच्चों फातिमा (14) और अनोइंसा (7) के रूप में हुई है. इस घटना का पता तब चला जब दोपहर के बाद भी परिवार ने दरवाजा नहीं खोला. पता चला कि घर अंदर से बंद था और खिड़की के शीशे टेप से चिपकाए गए थे.

पुलिस को सूचना दी गई और घर का ताला तोड़ने पर चारों मृत पाए गए. कोडुंगल्लूर पुलिस के सूत्रों ने कहा कि जिस कमरे में चारों मृत पाए गए, वहां कार्बन मोनोऑक्साइड की गंध आ रही थी. कोडुंगल्लूर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. पड़ोसियों के अनुसार, परिवार भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा था और कई लोगों पर उसका पैसा बकाया था. यह भी पढ़ें : Punjab: भगवंत मान सबसे बड़े झूठे, सोनिया गांधी की B-टीम है आम आदमी पार्टी: मीनाक्षी लेखी

कोडुंगल्लूर के एक सामाजिक कार्यकर्ता एम. मणिकांतन ने आईएएनएस को बताया, "यह दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने संकट के बारे में किसी को नहीं बताया. लोग समाज से अलग-थलग हो रहे हैं और अपनी मुश्किलों को हल किए बिना इस तरह के कदम उठा रहे हैं." पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसी ने अशरफ और परिवार को धमकी दी थी या यह आत्महत्या का मामला है.


संबंधित खबरें

Monsoon Forecast 2025: इस बार वक्त से पहले पहुंचेगा मानसून, 27 मई से हो सकती है बारिश; खेती और फसलों के लिए खुशखबरी

SSLC Result 2025 Kerala: केरल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित, जानें कैसे और कहां चेक करे अपना रिजल्ट?

सुप्रीम कोर्ट ने Three Language Formula लागू करने की मांग ठुकराई! तमिलनाडु, केरल और बंगाल सरकार को मिली राहत

Operation Sindoor Air Strike: भारतीय सेना ने PoJK के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का जारी किया वीडियो, LeT के आत्मघाती हमलावरों था प्रशिक्षण केंद्र

\