जम्मू-कश्मीर: बारामूला में CRPF और पुलिस मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकवादियों को पकड़ा
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर( Jammu-kashmir) को लेकर भारत सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है. यही कारण है कि पूरे सूबे पर सेना,सीआरपीएफ और पुलिस की पैनी नजर है. इसी कड़ी में बारामूला (Baramulla) में सीआरपीएफ की 53वीं बटालियन (CRPF), आर्मी (Army ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वांइट सर्च ऑपरेशन चलाया और दो आतंकवादियों को धर दबोचा. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद यह इस तरह की पहली घटना है. साढे़ सात बजे पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को एक अस्थायी आश्रय 'धोक' से अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा किया.

यह भी पढ़ें:- पुंछ में पाक की हिमाकत: सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशें जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी

गौरतलब हो कि इससे पहले बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तय्यबा का एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि एक पुलिस का जवान शहीद हो गया था. वहीं एक उपनिरीक्षक घायल हुआ है. मारे गये आतंकवादी की पहचान बारामूला निवासी मोमिन गोजरी के रूप में हुई, जोकि गोजरी लश्कर से जुड़ा हुआ था.