अलविदा करुणानिधि: नम आंखों के साथ मरीना बीच पर दफनाए गए करुणानिधि
सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी
चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में मंगलवार शाम निधन हो गया. करुणानिधि के निधन से पूरे तमिलनाडु समेत देश में शोक की लहर फैल गई. इस बीच करुणानिधि को दफनाने को लेकर भी विवाद हो गया है. करुणानिधि के समर्थकों की मांग है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार किया है. इसी को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. डीएमके की याचिका पर एक्टिंग चीफ जस्टिस के घर मंगलवार देर रात सुनवाई की गई मगर कोई फैसला नहीं आया.
इस मामले में बुधवार सुबह 8 बजे फिर सुनवाई शुरू हुई. बता दें कि करुणानिधि का चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम निधन हो गया. इससे पहले मरीना बीच पर जयललिता और एमजी रामचंद्रन जैसे बड़े नेताओं का अंतिम संस्कार किया गया था. डीएमके समर्थकों की मांग है कि उनके नेता के अंतिम संस्कार के लिए भी इसी बीच पर जगह देनी चाहिए. तमिलनाडु सरकार ने इस संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका लंबित होने की बात कहकर बीच पर करुणानिधि को दफनाने और समाधि की जगह देने से साफ़ मना कर दिया था. जिसके बाद डीएमके की ओर से मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके अनुमति मांगी गई.
वहीं, सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.