अलविदा करुणानिधि: नम आंखों के साथ मरीना बीच पर दफनाए गए करुणानिधि

सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी

08 Aug, 18:37 (IST)

चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि का  होगा अंतिम संस्कार

08 Aug, 18:33 (IST)

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए नेतागण और हजारों की संख्या में समर्थक मरीना बीच पर मौजूद. 

08 Aug, 18:28 (IST)

मरीना बीच पहुंचने वाली है करुणानिधि की शव यात्रा. अंतिम दर्शन के लिए बीच पर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंदबाबू नायडू समेत कई दलों के नेता मौजूद हैं.

08 Aug, 18:11 (IST)

सेना के वाहन में ले जाया जा रहा है करुणानिधि का शव

08 Aug, 17:16 (IST)

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की अंतिम यात्रा राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हो चुकी है.

Read more


चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में मंगलवार शाम निधन हो गया. करुणानिधि के निधन से पूरे तमिलनाडु समेत देश में शोक की लहर फैल गई. इस बीच करुणानिधि को दफनाने को लेकर भी विवाद हो गया है. करुणानिधि के समर्थकों की मांग है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार किया है. इसी को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. डीएमके की याचिका पर एक्टिंग चीफ जस्टिस के घर मंगलवार देर रात सुनवाई की गई मगर कोई फैसला नहीं आया.

इस मामले में बुधवार सुबह 8 बजे फिर सुनवाई शुरू हुई. बता दें कि करुणानिधि का चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम निधन हो गया. इससे पहले मरीना बीच पर जयललिता और एमजी रामचंद्रन जैसे बड़े नेताओं का अंतिम संस्कार किया गया था. डीएमके समर्थकों की मांग है कि उनके नेता के अंतिम संस्कार के लिए भी इसी बीच पर जगह देनी चाहिए. तमिलनाडु सरकार ने इस संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका लंबित होने की बात कहकर बीच पर करुणानिधि को दफनाने और समाधि की जगह देने से साफ़ मना कर दिया था. जिसके बाद डीएमके की ओर से मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके अनुमति मांगी गई.

वहीं, सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.

Share Now

\