पूरा भारत इस वक्त कोरोना के कहर से जूझ रहा है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं हमारी जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें भी अपना निशाना बनाने से चुक नहीं रहे हैं. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला फिर से सामने आया है. दरअसल मामला कर्नाटक के पडरयानपुरा (Padarayanapura) का है. जहां पर बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने पहुंचे थे. इस घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ अराजकतत्व लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और स्थिति को कंट्रोल कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जेजे नगर पुलिस स्टेशन में इस घटना के बाद 4 एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि स्थिति अब कंट्रोल में आ गया है. मेडिकल टीम और पुलिस पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. देश के कई राज्यों से अक्सर इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों लेने पहुंचे टीम पर हमला हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम येदुरप्पा ने राज्य के गृह मंत्री और पुलिस के अधिकारीयों की एक बैठक बुलाई है.
मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa is holding a meeting with State Home Minister Basavaraj Bommai and police officers over the incident at Padarayanapura yesterday. (file pic) pic.twitter.com/RMn7XndM6P
— ANI (@ANI) April 20, 2020
गौरतलब हो कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ो पर नजर डालें तो छह नए मामले सामने के साथ सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 390 हो गई है. वहीं कर्नाटक में कोरोना वायरस से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है और 111 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस का सबसे अधिक जिन जिलों में देखा गया है उनके नाम बगलकोटे, बेल्लारी, बेलागावी, बीदर और मंड्या हैं.