कर्नाटक: सैनिटरी पैड में महिला ने छुपाकर रखा था 3 करोड़ का ड्रग्स, तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरु: सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) का इस्तेमाल महिलाएं अपने मासिक धर्म (Periods) के दौरान करती हैं, लेकिन कर्नाटक (Karnataka) में एक  महिला ने इसका इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी (Drugs Smuggling) के लिए किया. दरअसल, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला को पुलिस ने सैनिटरी पैड के अंदर ड्रग्स को छुपाकर उसकी तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सैनिटरी पैड के भीतर करीब तीन करोड़ रुपए का ड्रग्स (Drugs) छुपाकर महिला बेंगलुरु से दोहा जाने की तैयारी में थी, लेकिन इसे उसकी बदकिस्मती ही कहा जाएगा, क्योंकि उससे पहले ही महिला केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग लॉट में ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

महिला के साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत लिया गया है, जिनमें से दो शख्स की पहचान अबू और मोहम्मद के रूप में हुई है. इन दोनों की उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये दोनों शख्स केरल के रहने वाले हैं. और ये सभी मिलकर ड्रग्स तस्करी का गोरखधंधा चलाते थे. फिलहाल इन सभी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स तस्करी विभाग में पूछताछ के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: बारिश के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना, भगवद् गीता के श्लोकों का पाठ करके भक्त कर रहे हैं प्रार्थना

बताया जा रहा है कि यह गिरोह इंडिया-कतर ड्रग्स तस्करी गिरोह चला रहा था और बेंगलुरु इनका मुख्य अड्डा था. पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है. सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु यूनिट की एक टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि ड्रग्स तस्करी का गिरोह एक ऐसे शख्स की तलाश कर रहा है जो ड्रग्स को कतर ले जा सके. इस खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और गिरोह के सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब हुई.

कहा जा रहा है कि सैनिटरी पैड के भीतर ड्रग्स छुपाकर उसे कतर पहुंचाने के बदले में महिला को काफी पैसे देने का लालच दिया गया था. बहरहाल, इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेजकर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.