कर्नाटक में iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट Wistron Corps में सैलरी नहीं मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस- देखें तस्वीर
कर्नाटक के iPhone कंपनी में कर्मचारियों का हंगामा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु के कोलार जिले में iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corps) में कर्मचारियों की बकाया सैलरी लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. शनिवार सुबह 6.30 बजे उस वक्त कर्मचारियों ने हंगामा शुरू किया. जब कुछ कर्मचारियों का शिफ्ट चेंज हो रही थी. इसी बीच कर्मचारियों ने बकाया सैलेरी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और कंपनी में तोड़फोड़ करने के साथ ही ऑफिस के दफ्तर के अन्य सामान तोड़ दिए. वहीं हंगामा को शांता करवाने के लिए कंपनी के लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी. जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.

खबरों के अनुसार फैक्ट्री के कर्मचारियों को पिछले कुछ महीनों से कंपनी तो काम करवा रही है. लेकिन बकाया सैलेरी नहीं नहीं दे रही हैं. बल्कि और पैसा रोकते ही जा रही हैं. जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कंपनी में जमकर उत्पात मचाया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और कुछ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. कंपनी में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड के अनुसार कई श्रमिकों को 12 घंटे काम करने के लिए कहा गया. लेकिन हर दिन पेमेंट सिर्फ 200-300 रुपये दी गई और उनकी शिफ्ट केवल 7-8 घंटे ही नोट हुई. जिसका विरोध करते हुए कर्मचारियों ने हंगामा मचाया. यह भी पढ़े: दिल्ली: वेतन नहीं मिलने से नाराज MCD के करीब सवा लाख कर्मचारी हड़ताल पर, सेवाएं ठप होने पर आप नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना

घटना को लेकर आईजीपी सेंट्रल सीमांता कुमार ने कहा, 'घटना आज सुबह हुई जब शिफ्ट चेंज हो रही थी. उस समय हंगामा हुआ. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंच कई लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है और फैक्ट्री में अलगे सीसीटीवी को भी लिया जा चुका हैं. पुलिस मामले की जांच में  जुट गई हैं. जांच के बाद कार्रवाई होगी.