पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) के दामाद कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' ( Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के लापता होने की खबर सामने आई है. वी जी सिद्धार्थ मेंगलुरु से लापता हो गए. सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु ( Mangaluru) स्थित नेत्रावती नदी (Netravati River) के पास से गायब बताए जा रहे हैं. वहीं इस खबर से सूबे में हड़कंप मच गया है और आनफानन में तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.
खबरों के मुताबिक वी जी सिद्धार्थ मेंगलुरु सोमवार शाम 6.30 बजे उतरे थे, उसके बाद टहलने लगे और फिर अचानक वे लापता हो गए. जिसके बाद उनका फोन भी स्वीच ऑफ हो गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों परेशान हैं. वहीं इस जानकारी के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, कांग्रेस के दिग्गज नेता डी के शिवकुमार और बी एल शंकर एस एम कृष्णा के घर पहुंच के उनके से मुलाकत की.
Karnataka: VG Siddhartha, son-in-law of former CM SM Krishna and the founder-owner of Cafe Coffee Day, has gone missing near Netravati River in Mangaluru; Search operation underway. pic.twitter.com/qQf1H3xzAV
— ANI (@ANI) July 30, 2019
वहीं कर्नाटक पुलिस ने नदी से लेकर जमीन तक पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक पुलिस इसमें स्थानीय लोगों की मदद भी ले रही है. फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.