कर्नाटक: धारवाड़ जिले के कुंडगोल में मकान गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत
धारवाड़ के कुंडगोल में मकान गिरने से तीन की मौत (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ (Dharwad) में मकान ढहने से फिर एक हादसा हुआ है. दरअसल, धारवाड़ जिले के कुंडगोल (Kundgol) के यारगुप्पी (Yarguppi) गांव में मकान गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. इससे पहले धारवाड़ में ही मार्च महीने में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से करीब 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इमारत कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय कुलकर्णी के रिश्तेदारों में से एक की थी.

बेंगलुरु से लगभग 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ में हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी पहुंचे थे. यह भी पढ़ें- कर्नाटक धारवाड़ हादसा: निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

इस दौरान मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा था कि बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 25 सदस्यों की एक टीम को लखनऊ से विशेष उड़ान से लाया गया.