Karnataka Shocker: बेंगलुरू में शराबी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
Death Representative (Photo Credit: PTI)

बेंगलुरू, 27 अप्रैल: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरू में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है और इस सिलसिले में उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ऑटो चालक नीलाधर के रूप में हुई है. मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड बासवाराजू के रूप में हुई है, जो आरोपी का पिता था. यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों के जरिये बीमा कंपनी से रुपये निकालने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

घटना 15 दिन पहले गोविंदराजनगर थाना क्षेत्र से सामने आई थी. पुलिस ने पीड़ित बसवाराजू का क्षत-विक्षत शव उसके शेड से बरामद किया था. शुरूआती जांच में उसके बेटे की भूमिका का पता चला और जब उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि नीलाधर और बसवाराजू गोविंदराजनगर के एक शेड में रहते थे. नीलाधर शराबी है.

उसने शराब के लिए अपने पिता से पैसे की मांग की और मना करने पर उसने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.