कोरोना जैसी त्रासदी से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लेकिन इस महामारी पर फिलहाल लगता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरे देश में 600 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालो की संख्या 16 पहुंच गई है. वहीं कर्नाटक में एक महिला के मौत की खबर आ रही है. महिला उम्रदराज बताई जा रही है. इसी के साथ कर्नाटक में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला हाल ही में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी और वह चिकबल्लापुर के गौरीबिदानूर की रहने वाली थी और बॉरिंग अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी. इसी दौरन महिला की मौत 25 मार्च को हो गई. इस दौरान रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित थी.
बता दें कि मृतक महिला ने मधुमेह, सीने में दर्द और कूल्हे की हड्डी टूटने की शिकायत थी. जिसके बाद उसका इलाज किया जा रहा था. वहीं रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी कहा कि बुधवार को महिला की मौत हुई थी और रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दस नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई थी.
गौरतलब हो कि भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 649 से ज्यादा हो गई. जिसमें 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं इस संख्या पर विराम लगाने और लोगों को सुरक्षित रखने के राज्य सरकार से केंद्र सरकार सभी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. फिलहाल एक युद्ध है इंसान और वायरस के बीच और इसमें जीत उसी की होगी जो नियमों का पालन करेंगा.