बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया. इस लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कई चीजों को खोलने को लेकर रियायत दी गई है. जिसमें शराब की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए खोलने की इजाजत दी गई. कर्नाटक (Karnataka) में आज पहले दिन शराब की दुकानों को खुलने पर रिकार्ड तोड़ शराब की 45 करोड़ रूपये की बिक्री हुई. जो अब तक देश में कह सकते हैं कि एक दिन में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है.
कर्नाटक आबकारी के अनुसार राज्य में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खुलने के पहले दिन ही 45 करोड़ की बिक्री हुई है यह आंकड़ा सिर्फ कर्नाटका राज्य का है. लोग शराब पाने के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर शराब ख़रीदा. यह भी पढ़े: लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिली तो कर्नाटक में शख्स ने पी लिया सैनिटाइजर और कफ सिरप, हुई मौत
कर्नाटक में एक दिन में 45 करोड़ शराब की बिक्री:
शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है: कर्नाटक आबकारी विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
खबरों की माने तो लोगों को जब इस बात की सूचना मिली कि चार मई से लॉकडाउन के बीच भी दुकाने खुलेंगी. लोग सुबह से ही शराब खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे. बता दें कि लॉकडाउन के बीच सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकान खोलने की अनुमति है. लेकिन इस दौरान दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई. जिस आदेश का लोगों ने पालन नहीं किया.