Ganesh Chaturthi 2020: कनार्टक सरकार ने बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी को लेकर जारी की गाइडलाइन, हर वार्ड में सिर्फ एक गणपति बैठाने की मिली इजाजत
श्री गणेश चतुर्थी (Photo Credit: Pixabay)

Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में 22 अगस्त से गणेश चतुर्थी त्योहार शुरू होने जा रहा है. इस त्योहार को लेकर कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) द्वारा  बेंगलुरु में गणपति बैठने को लेकर गाइडलाइन जारी हुआ है.  सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बेंगलुरु के हर एक वार्ड में गणपति बैठाने की इजाजत होगी. लेकिन सिर्फ एक वार्ड में एक गणपति बैठाई जा सकती है, वहीं गाइडलाइन में कहा गया है कि गणपति की ऊचाई चार फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

घरों पर बैठाई जाने वाली गणपति को लेकर भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी हुआ है.  घरों में बैठाए जाने वाले गणपति को लेकर सरकार की तरफ से निर्देश जारी हुआ है कि घर की गणपति की ऊचाई 2 फ़ीट होनी चाहिए. जिन गणपति को घर में बैठाए जाने के बाद घर में ही विसर्जन किया जाए. यह भी पढ़े: Ganpati Visarjan 2020: गणपति विर्जसन के लिए BMC ने shreeganeshvisarjan.com वेबसाइट लॉन्च की, ऐसे बुक करें ऑनलाइन स्लॉट

बता दें कि देश में 22 अगस्त से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू होने जा रहा है. अब तक था लोग इस त्योहार पर अपने घरों पर गणपति बैठने के साथ ही सार्वजनिक गणपति बैठाते थे. घर की गणपति को वे एक दिन या डेढ़ दिन या तीन तीन दिन की गणपति को समुद्र में जाकर विसर्जित करते है. वहीं सार्वजनिक गणपति को लोग 9 दिन तक बैठाते हैं. 10 वें दिन लोग धूम-धाम से गणपति बप्पा का विदाई करते हुए समुद्र या  बड़े तालाब में ले जाकर विसर्जित करते हैं.