Karnataka New Guidelines: 31 जनवरी से कर्नाटक में कम होगा पाबंदियों का पहरा, जानें अब क्‍या खुला और क्‍या रहेगा बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शनिवार को राज्य में कोविड-19 प्रतिबंध हटाने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए एक विशेषज्ञ समिति की बैठक की अध्यक्षता की. कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) ने कहा “हमने सोमवार से बेंगलुरु में स्कूल खोलने का फैसला किया है. 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा. सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उचित दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.”

कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह वीकली कर्फ्यू हटा लिया था. हालांकि बेंगलुरु में नए कोविड-19 मामलों की संख्या अधिक है, लेकिन रिकवरी पॉजिटिव मामलों की संख्या से अधिक है. इस वजह से राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया है. कोविड की तीसरी लहर के कारण बेंगलुरु में स्कूलों को बंद रखा गया था.

मंत्री ने कहा कि राज्य में जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे. जबकि बार, होटलों को खोलने की अनुमति दी गई है. सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की भी अनुमति होगी. हालांकि प्रदर्शन, धरना, धार्मिक सभा, राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी.

कर्नाटक में किन पाबंदियों से राहत मिली?

  • 31 जनवरी से नाईट कर्फ्यू खत्म
  • विवाह समारोहों में हॉल में 200 और खुले में 300 मेहमान हो सकते है शामिल
  • जिम और स्विमिंग पूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
  • बार, होटलों को खोलने की होगी अनुमति
  • सरकारी कार्यालय 100% क्षमता के साथ काम करेंगे
  • 50% क्षमता के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे
  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियमों 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
  • विरोध, धरना, धार्मिक सभा, राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक ने शुक्रवार को 71,092 लोगों को डिस्चार्ज किया, जबकि 31,198 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं. बेंगलुरु शहरी जिले ने 44,866 लोगों को डिस्चार्ज किया, जबकि एक ही दिन में 15,199 मामले दर्ज किए. एक ही दिन में पचास मौतें हुई हैं. दिन के लिए पॉजिटिविटी रेट 20.91 प्रतिशत थी और दिन के लिए मृत्यु दर 0.16 प्रतिशत थी.