Karnataka Murder Case: बेटे की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु, 6 अक्टूबर: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में अपने 16 वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने बुधवार को दी. मृतक लड़के की पहचान नंदू के रूप में हुई है. क्षेत्राधिकारी हलासुरु पुलिस ने उसकी मां गीता और उसके प्रेमी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गीता मर्फी टाउन में रहती थी और पारिवारिक विवाद के चलते 6 साल से अपने पति से अलग रह रही थी. गीता के दो बच्चे है और वह पड़ोस में घर का काम करके आजीविका चला रही थी. गीता का सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति शक्ति से परिचय हुआ. उन्होंने एक-दूसरे को अपने नंबर दिए और उनका अफेयर शुरू हो गया. पुलिस ने कहा कि शक्ति अक्सर गीता के घर आने लगा था. यह भी पढ़े: तिरुवनंतपुरम: 6 साल के बच्चे के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज

हालांकि पीड़ित नंदू ने इसका जमकर विरोध किया. गीता ने अपने बेटे के व्यवहार के बारे में शक्ति को बताया. पुलिस ने कहा कि शक्ति ने नंदू को मारने की योजना बनाई और मां गीता ने इसके लिए हामी भर दी. शक्ति मंगलवार को गीता के घर गया और पीड़ित नंदू से उसका झगड़ा हो गया. आरोपी ने उसके पेट और सीने में चाकू मार दिया. भागते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मां गीता को भी हिरासत में ले लिया. घटना की जांच जारी है.