कर्नाटक: कोरोना संकट के कारण शख्स को सता रहा था नौकरी जाने का डर, पत्नी और बेटी समेत की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कर्नाटक: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना काल में अधिकांश लोगों के सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया है. कई लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं और कई लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर दिन-रात सता रहा है. कोरोना के कारण नौकरी जाने के डर (Fear Of Job Loss) से एक शख्स द्वारा पत्नी और बेटी समेत आत्महत्या (Suicide) करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर के अनुसार, कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ (Dharwad) में एक परिवार ने कथित तौर पर नौकरी जाने के डर से मौत को गले लगा लिया. शवों के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय मोनेश पट्टारा नाम के शख्स ने पहले अपनी 28 वर्षीय पत्नी अर्पिता और चार साल की बेटी को जहर खिलाया और फिर खुदकुशी कर ली. मोनेश एक निजी कंपनी में काम करते थे और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा था. कथित तौर पर नौकरी जाने के डर से शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाया. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: एंबुलेंस सेवा न मिलने से बीच सड़क पर कोविड-19 मरीज ने तोडा दम

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि परिवार के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. शुरुआती जांच और मौके से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, कथित तौर पर नौकरी जाने के डर से शख्स ने अपने परिवार के साथ मौत को गले लगाने के लिए आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया.