Karnataka: बेलगावी में घोड़े की अंतिम यात्रा में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां (Video)
कर्नाटक (Photo credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इस बीच रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने कोरोना लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दीं. बेलगावी जिले के मराडीमठ क्षेत्र में एक घोड़े की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा दिखीं. लॉकडाउन के उल्‍लंघन किया गया. इस घटना के बाद क्षेत्र को प्रशासन ने उस एरिया को सील कर दिया है. Karnataka में कोरोना की रफ्तार जारी, बीते 24 घंटे में 30,309 नए केस, 525 लोगों की मौत

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के अनुसार, ये कोई साधारण घोड़ा नहीं था. ये स्‍थानीय देवता को समर्पित घोड़ा था, जिसमें लोगों की बहुत आस्‍था है. मराडीमठ गांव के कदसिद्देश्वर आश्रम से जुड़े इस घोड़े की शुक्रवार रात मौत हो गई थी. शनिवार को इस घोड़े की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान लोग ये भी भूल गए कि कोरोना का कहर से पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. लोगों ने कोरोना नियमों का उल्‍लंघन किया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही स्‍थानीय प्रशासन तुरंत एक्शन में आई और करीब 400 घरों की बस्ती मराडीमठ को सील कर दिया. कोन्नूर में तहसीलदार प्रकाश होलेप्पागोल ने बताया कि न केवल निवासियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है, बल्कि उनकी कोरोना का जांच भी की जा रही है. कर्नाटक में रविवार को कोरोना से 626 लोगों की मौत हो गई और 25,969 नए मामले दर्ज किए गए.