बेंगलूरू: कर्नाटक में बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Depts) में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डॉक्टरों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से राज्य में कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य लोगों के इलाज के लिए परेशानी होने लगी. लेकिन गुरुवार को कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग (Karnataka Health Dept) फैसला लेते हुए इन डॉक्टरों के वेतन बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है.
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकार ने कोरोना महामारी के बीच जिला स्वास्थ्य विभागों को कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों की बहाली की अनुमति देते हुए उनके वेतन 45,000 से बढ़कर 60 हजार करने की मंजूरी दी. यह भी पढ़े: Karanataka Coronavirus Update: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित
Karnataka Health Dept permits District Health Depts to appoint doctors with MBBS, on a contractual basis with permission of concerned District Health Officers & Commissioners. State Health Dept also increases the salary of contractual doctors from Rs 45000 to Rs 60000 per month. pic.twitter.com/YJygqwVc6O
— ANI (@ANI) July 2, 2020
बता दें कि बुधवार को वेतन बढ़ोतरी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले बड़े पैमाने पर डॉक्टरों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों में इलाज को लाकर दिककत होने लगी थी. ये सभी डॉक्टर पक्की नौकरी और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पहले भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे. लेकिन बार बार राज्य सरकार की ओर से मिल रहे आश्वासनों से आजिज आकर आखिरकार बुधवार को डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया. था.