नई दिल्ली, 11 अप्रैल: कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से पहले राज्य भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी इच्छा से लड़ने से इंकार कर दिया है. यह भा पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP की आज जारी हो सकती है पहली सूची, कई विधायकों का टिकट भी कट सकता है!
नड्डा को लिखे पत्र में के.एस. ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से अलग होने की घोषणा करते हुए लिखा है कि वे चुनावी राजनीति से अलग हो रहे हैं और उन्होंने कर्नाटक विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. ईश्वरप्पा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पार्टी ने उन्हें पिछले 40 वर्षों में कई जिम्मेदारियां दी हैं. वे पार्टी में बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक रहे हैं. उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने का भी सम्मान मिला है. उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया है.