Karnataka: कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, तेजी से ठीक हो रहे मरीज
कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरू, 13 जून : कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना का कहर तेजी से कम होता दिख रहा है. बीते कुछ दिनों से राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या अधिक हो गई है. राज्य में शनिवार को कुल 19785 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 21614 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. बीते 24 घंटे में 144 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि शइनवार को 9,785 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 27,57,324 हो गई, जिसमें 1,91,796 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि 25,32,719 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 21,614 रोगियों को बीते दिन में छुट्टी दे दी गई.

राज्य में महामारी से मुख्य केंद्र के रूप में बेंगलुरु में 2454 ताजा मामले दर्ज किए गए. इस तरह यहां कुल संक्रमितों की संख्या 11,95, 340 हो गई. इसमें से 88,795 सक्रिय मामले हैं जबकि 10,91,260रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 5,398 रोगियों को छुट्टी दे दी गई. वायरस ने बीते 24 घंटे में 144 लोगों की जान ले ली, जिसमें बेंगलुरु में 21 शामिल हैं. राज्य में रहने वालों की संख्या 32,788 और शहर में मरने वालों की संख्या 15,284 हो गई है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update Assam: असम में कोविड-19 के 3,463 नये मामले, 42 मरीजों की मौत

दिन के दौरान राज्य भर में 1,48,02 टेस्ट में से 26,999 रैपिड एंटीजन डिटेक्शन और 1,21,028आरटी-पीसीआर शामिल हैं. इस बीच, दिन के दौरान राज्य भर में 45 वर्ष से ऊपर के 64,681 और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 88,323 लोगों को टीका लगाया गया. इस तरह राज्य में दिन में कुल 1,58,572 लोगों को टीका लगाया गया.