चित्रदुर्ग, (कर्नाटक) 24 सितम्बर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विपक्षी कांग्रेस पर राज्य में अपने 'पे सीएम' अभियान के संबंध में गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''अगर कोई समस्या है तो सीधे तौर पर बात करनी चाहिए. उन्हें सबूत, रिकॉर्ड देना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए.''
सीएम बोम्मई ने कहा, कांग्रेस नेता गंदी राजनीति करके सत्ता हासिल करने के भ्रम में हैं. कर्नाटक में यह संभव नहीं है. सरकार इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी. सीएम बोम्मई ने कहा, हम 30-35 साल से राजनीति में हैं. हम लोगों की नब्ज महसूस कर सकते हैं. इस बार बीजेपी सत्ता हासिल करने जा रही है. यह भी पढ़ें : केंद्र के अनेक फैसले गांधीवादी दर्शन पर आधारित: उपराष्ट्रपति धनखड़
उन्होंने कहा कि आलाकमान की सहमति के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. पीएफआई और एसडीपीआई नेताओं पर छापेमारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कार्रवाई राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) और राज्य पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई थी.