Karnataka Bajrang Dal Activist Murder, कर्नाटक: शिवमोग्गा (Shivamogga) में रविवार की रात करीब 9 बजे 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की कथित तौर पर हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) कर दी गई. घटना से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता ने फेसबुक पर हिजाब (Hijab) के विरोध में भगवा शॉल का समर्थन किया था. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है. वारदात के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. Hijab Row: छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने पर प्रिंसिपल को मिली धमकी, 'अब तुम जिंदा नहीं बचोगे'
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने इस मामले पर कहा, "4-5 युवाओं के एक समूह ने उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल मुझे इस हत्या के पीछे किसी संगठन के होने की जानकारी नहीं है. शिवमोग्गा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर, शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिन से बंद है."
A group of 4-5 youth murdered him. I don't know of any organization being behind this murder. Law & order situation under control in Shivamogga. As a precautionary measure, schools and colleges in city limits have been closed for two days: Karnataka Home Minister Araga Jnanendra pic.twitter.com/hgSjUNRxuT
— ANI (@ANI) February 21, 2022
बजरंग दल के कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगे. तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है. आपको बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab controversy) के बीच बजरंग दल सबसे ज्यादा सक्रिय है. बजरंग दल के कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं.
Tense situation has prevailed in #Shimoga #Karnataka after a youth named Harsha died due to stab wounds.Incident happened around 9.30 pm.Cops are yet to ascertain who attacked him.He allegedly belongs to right wing orgn.Section 144 imposed. Schools & colleges declared holiday. pic.twitter.com/UDC4W9hDt0
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) February 20, 2022
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में आज फिर से सुनवाई होनी है. इससे पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं "हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा." भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकर्रम खान के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है.