बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी (Haveri) जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में तब हड़कंप मच गया, जब मिड-डे मील (Mid day Meal) में मिला सांभर (Sambar) खाने के बाद 80 बच्चों की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब सभी बच्चों की हालत में सुधार है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महाराष्ट्र: पांच साल के बच्चे की बस से टक्कर लगने से मौत
जानकारी के अनुसार जिले के रानीबेन्नूर (Ranibennur) में मंगलवार को एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के लगभग 80 बच्चों ने सांभर खाया, जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने लगी, सभी को बाद में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोप है कि सांभर में कथित तौर पर एक मरी हुई छिपकली थी. ज्सिकी वजह से बच्चों को उल्टी, पेट दर्द जैसी शिकायत होने लगी.
Ranibennur, Haveri, Karnataka | Around 80 children of a govt primary school hospitalized after consuming sambar which allegedly had a dead lizard. As per Haveri DHO, "All the students have been discharged from the hospital after receiving treatment." (28.12) pic.twitter.com/dU8DMDPXIT
— ANI (@ANI) December 28, 2021
हालांकि सांभर में मरी हुई छिपकली मिलने की अधिकारीयों ने पुष्टि नहीं की है. हावेरी डीएचओ के मुताबिक, ''सभी छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.'' जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चश्मदीदों ने अधिकारियों को बताया कि स्कूल में जब छात्रों को दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था, तो एक लड़के को परोसे गए सांभर में मरी हुई छिपकली देखी गई. छिपकली को देखकर लड़के ने दूसरों को सचेत किया और तुरंत उल्टी करने लगा. जिसके बाद जल्द ही अन्य छात्रों की तबीयत भी खराब होने लगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)