Karnataka: राज्य में कोरोना के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 320 लोगों की गई जान, 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से उबरे
कोविड-19 (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोविड (Covid-19) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 लाख को पार कर गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 320 मरीजों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को कहा गया कि और 25,659 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, 24,09,417 अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि शनिवार को 12,209 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य के कोविड की संख्या 26,95,523 हो गई, जिसमें 2,54,505 सक्रिय मामले शामिल हैं. Karnataka Lockdown: कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 500 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान

राज्य में महामारी का भीषण प्रकोप झेल रहे बेंगलुरु में 2,944 ताजा मामले दर्ज किए गए, इससे कुल संख्या 11,83,126 तक पहुंच गई. इसमें 1,17,340 सक्रिय मामले शामिल हैं. दिन के दौरान 10,224 रोगियों की छुट्टी के साथ ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,50,910 हो गई.

हालांकि, वायरस ने 320 लोगों की जान ले ली, जिसमें बेंगलुरु में 187 शामिल हैं. राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 31,580 हो गई और राजधानी शहर में 14,875 मौतें हुई हैं.