कर्नाटक: डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाले सांप को बेचने की कोशिश, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
दो मुंह वाले सांप की तस्करी (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: दो मुंह वाले सांप की प्रजाति को बेहद दुर्लभ प्रजाति माना जाता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत बताई जाती है. दक्षिण भारत के कर्नाटक (Karnataka) में दो मुंह वाले सांप (Two Headed Snake) की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, कर्नाटक में दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) बेंगलुरु ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस (Online Delivery Service) के डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) होने की आड़ में दो सिर वाले सांप को बेचने की कोशिश कर रहे थे.

इस मामले में कागलीपुरा रेंज के रेज वन अधिकारी को शिकायत दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाले सांप को बेचने की कोशिश करने वाले दो आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस मामले की शिकायत दर्ज हो चुकी है और आगे की तफ्तीश की जा रही है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के कल्याण में मिला दुर्लभ 2 मुंह वाला सांप, लोगों के उड़ गए होश: देखें VIDEO

देखें ट्वीट-

माना जाता है कि दो मुंहा सांप यानी रेड सेंड बोआ जितना मोटा और वजनी होता है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. आमतौर पर 2-3 किलो वजनी दो मुंहे सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2-3 करोड़ रुपए तक हो सकती है. इस दुर्लभ सांप की प्रजाति भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, दादरा नगर व हवेली के अलावा उत्तर पूर्व के कुछ मैदानी और दलदली इलाकों में पाई जाती है.