Haryana Train Accident: हरियाणा के करनाल में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां तरौरी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के आठ कंटेनर एक के बाद एक पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से कई ट्रनों के आवाजाही पर असर पड़ा हैं. क्योंकि उस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.
राहत वाली बात है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलाहल मौके पर रेल से जुड़े अधिकारी मौजूद है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चलती मालगाड़ी से कंटेनर कैसे नीचे गिरे. यह भी पढ़े: Palghar Goods Train Derailed: मुंबई से सटे पालघर में ट्रेन हादसा! मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट की कई ट्रेनें प्रभावित- VIDEO
करनाल में मालगाड़ी के 8 कंटेनर ट्रैक पर गिरे:
#WATCH | Karnal, Haryana: Eight wagons of a goods train derailed at Taraori Railway Station. Restoration work underway. No injuries or casualties reported. Visuals from the spot. pic.twitter.com/mi3nYDSF61
— ANI (@ANI) July 2, 2024
घटना के बाद फिलहाल इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये हादसा आज सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है। जब चलती मालगाड़ी से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे. ट्रेन के लोको पायलट को करीब डेढ़ किलोमीटर बाद इस हादसे का पता चला. जिसके बाद उसने ट्रेन को रोकने के बाद रेल से जुड़े अधिकारी को इसके बारे में सूचना दी.