Palghar Goods Train Derailed: मुंबई से सटे पालघर में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी के 6 वैगन और एक बीवीजी के पटरी से उतर गई है. इसके कारण कई ट्रेनों को बीच में रोका गया. कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेने रद्द होने की वजह से सुबह-सुबह लोगों को आफिस पहुंचे में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. जिसके चलते 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है. 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से आगे बताया गया कि ट्रेन हादसे की वजह से दहानू रोड से आने-जाने वाली मुंबई उपनगरीय लोकल दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. हालांकि रेलवे अधिकारी की तरफ से बताया गया कि पालघर यार्ड में प्रभावित मुंबई-सूरत खंड की अपलाइन जल्द ही बहाल की जाएगी. ट्रेन सेवा को बहाल करने को लेकर जोरशोर से काम चालू है. यह भी पढ़े: Mumbai Tocal Train Derailed: मुंबई के CSMT स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप
पालघर में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे:
Massive derailment took place at PALGHAR UP LINE.
IT LITERALLY TOOK PLACE IN FRONT OF MY EYES.
The cargo train was going fine. Last few carriages started shaking and one fell on the left side and the train de-coupled. Last 5 carriages fell down along with guard coach.#palghar pic.twitter.com/aiyNDqOroA
— Biswajeet Mahapatra (@20thwin_) May 28, 2024
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार हादसा शाम करीब 5.10 बजे हुआ है. ट्रेन पनवेल जा रही थी, तभी मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए. लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
स्टेशनों पर लोगों की लगी भीड़:
वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा प्रभावित होने की वजह से स्टेशनों पर भीड़ लग गई है.लोग समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए स्टेशनों पर खड़े हैं. लेकिन जहां कई ट्रनों को रद्द किया गया है. वहीं काफी ट्रेने देरी से चलने की वजह से यात्री और परेशान दिख रहे हैं.