Mumbai Tocal Train Derailed: मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर हार्बर लाइन पर आज सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पनवेल से CSMT आ रही एक लोकल ट्रेन सुबह करीब 11 बज कर करीब 35 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंचते ही पटरी से उतर गई.
इस ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन से कुदकर भागने भी लगे, हालांकि, किसी भी यात्री को को किसी तरह की चोट नहीं आई है.
मुंबई के CSMT स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन
मुंबई: पनवेल में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी, CSMT प्लेटफार्म पर हुआ हादसा#Mumbai #Panvel #CSMT #Accident #Trainaccident #bogie #latest #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/07CUqQgGkH
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) April 29, 2024
अधिकारी ने बताया कि मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं है. हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. हार्बर लाइन पर सेवाएं वडाला स्टेशन तक चालू रहेंगी. CSMT आने वाली ट्रेनों का मार्ग मस्जिद बंदर स्टेशन की ओर डाइवर्ट किया गया है.पटरी की मरम्मत जा रही है.