नई दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी (Lt Gen Yogesh Kumar Joshi) को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तरी कमान का कमांडर नियुक्त किया गया है. उत्तरी कमान पाकिस्तान के साथ लगी हुई जम्मू-कश्मीर सीमा और चीन के साथ लगे लद्दाख की समग्र सुरक्षा को देखता है.
लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के पास कश्मीर (Kashmir) में आतंक रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है. वह लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की जगह लेंगे. सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जनरल जोशी अभी उत्तरी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ पद पर हैं. आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह एक फरवरी को यह पदभार संभालेंगे. यह भी पढ़े-करगिल विजय दिवस 2019: पीएम मोदी बोले- राष्ट्र की रक्षा सर्वप्रथम है, न किसी प्रभाव में काम होगा, न दबाव में, न अभाव में
ANI का ट्वीट-
Lt Gen YK Joshi has been appointed as the new Northern Army Commander. He will replace Lt Gen Ranbir Singh who is superannuating on January 31. Lt Gen YK Joshi was awarded Vir Chakra for his role during the Kargil war In 1999. pic.twitter.com/DtlwXpar9o
— ANI (@ANI) January 23, 2020
वहीं लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती को सदर्न कमान का कमांडर नियुक्त किया गया है। वह लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी की जगह लेंगे। सैनी सेना के उप प्रमुख बनेंगे.