भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पाक कारगिल (Kargil ) जैसी भूल दुबारा करता है तो उसे पता है कि उसका परीणाम क्या होगा. दरअसल बिपिन रावत ने यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर दिया. सवाल था कि अगर पाकिस्तान ने फिर कारगिल जैसी घटना को अंजाम दिया तो?, जनरल विपिन रावत ने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसे निर्वासित छोड़ दिया गया हो.
पाकिस्तान की नापाक हरकतों से पूरी दुनिया वाकिफ है. पाकिस्तान बोलता कुछ और करता कुछ और है. कुछ ऐसी ही हरकत पाकिस्तान ने 20 साल पहले किया था. ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच करगिल युद्ध मई-जून 1999 में शुरू हुआ था जब यह पता चला था कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करके तोलोलिंग हाइट्स, टाइगर हिल और प्वाइंट 4875 (बत्रा टॉप) सहित विभिन्न सामरिक चोटियों पर कब्जा कर लिया था. उन चोटियों से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और उस पर यातायात को लक्षित किया जा सकता था.
यह भी पढ़ें:- कारगिल विजय दिवस: भारत माता के इस बेटे ने 17 पाकिस्तानी सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, फिर हुआ था शहीद
Army Chief General Bipin Rawat when asked if Pakistan can try to do a Kargil again: There is no area which has been left unoccupied. I don’t think Pakistan would dare to do it again as it has already seen the result when it did this last time pic.twitter.com/I31pfQxwqQ
— ANI (@ANI) July 5, 2019
जिसके बाद भारतीय सेना ने मई 1999 में "ऑपरेशन विजय" शुरू किया. 26 जुलाई 1999 को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय मिली थी. ये युद्ध करीब दो महीने चला था. 3 मई से शुरू हुआ ये युद्ध 26 जुलाई को समाप्त हुआ था. इस युद्ध में देश के करीब 527 जवान शहीद हुए थे. कारगिल विजय दिवस हर भारतीय के लिये गर्व की बात है. इस दिन जांबाज भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटाई थी. यह लड़ाई पहाड़ी इलाकों में युद्ध के सैन्य इतिहास में सबसे कठिन थी.