लखनऊ: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत गिरने की वजह से अब तक एक की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से खबर है कि पुलिस लाइन (Police line) की छत की बैरक गिरने से एक पुलिस वाला उसमें दब गया था. जिसे किसी तरह से निकाला गया. घायल अवस्था में उसे जिले की एक सरकारी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हादसे के बाद पुलिस वाले को जख्मी अवस्था में मलबे से निकालकर अपस्ताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. यह भी पढ़े: Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 1 शख्स की मौत, 7 लोग घायल, तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की आशंका
Kanpur: One police personnel rescued after roof of barrack in police line collapsed. The injured personnel has been admitted to hospital; rescue operation underway. pic.twitter.com/EOP1R9CPQA
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2020
फिलाहल आगे कि खबर नहीं मिल पाई है कि हादसा कैसे हुआ. क्या बारिश की वजह से इमारत जर्जर होने की वजह से छत का हिस्सा गिरा. या फिर पुलिस स्टेशन के जिस इमारत में हादसा हुआ है. वह पहले से ही जर्जर था. फिलहाल आगे की जानकारी नही मिल पाई है.