
कानपुर, उत्तर प्रदेश: आपने खुलेआम हाथों में तलवार लेकर केक काटने के कई वीडियो देखें होंगे. इन वीडियो के वायरल होने के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाती है. हालांकि हर बार कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती. जब सत्तापक्ष में बैठे लोग ही नियमों को भंग करें तो कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती. ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर में दिखाई दिया. अपने तेज तर्रार स्वभाव के लिए जानी जानेवाली शहर की मेयर प्रमिला पांडे ने अपने बेटे के जन्मदिन पर बीच सड़क पर तलवार से केक काटा. तो इनके बेटे के हाथ में खंजर दिखाई दिया.
पूरा सेलिब्रेशन इन्होने सड़क पर ही किया. इस दौरान काफी लोग जमा हुए थे. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: झांसी में तलवार से काटा केक और फिर हवा में की फायरिंग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, पुलिस जांच में जुटी
मेयर प्रमिला पांडे ने तलवार से बेटे के जन्मदिन पर काटा केक
#कानपुर रिवाल्वर रानी के नाम से मशहूर मेयर फिर बनी चर्चा का विषय..
बेटे के जन्मदिन पर महापौर प्रमिला पांडे ने तलवार से काटा केक,तलवार से केक काटने का वीडियो हुआ वायरल,महापौर का बेटा बंटी हाथ मे लेकर खड़ा है खंजर। #kanpur #sirfsuch #news #viralvideo pic.twitter.com/YVLH3mShZQ
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) February 16, 2025
तलवार, फरसा और खंजर लिए हाथों से लगाएं गए नारें
इस दौरान बेटे के जन्मदिन पर मेयर साहिबा ने जमकर कानून का उल्लंघन किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि ,' आज के दिन ही साल 1974 के बाद साल 1981 में बेटा हुआ था. इस दौरान मेयर ने तलवार से केक काटा और इसके बाद उनके दुसरे हाथ में फरसा थमाया गया. इस समय बेटे के हाथ में खंजर भी दिखाई दिया.
क्या मेयर पर होगी कार्रवाई ?
पिछले कुछ दिनों से मेयर साहिबा ने अतिक्रमण मुक्त कानपुर का बीड़ा उठाया है और इसके लिए कई मंदिरों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. मेयर के साथ पूरी पुलिस फ़ोर्स होती है. नियमों को लेकर मेयर प्रमिला पांडे काफी सख्ती दिखाती है. लेकिन अपने ही बेटे की जन्मदिन पर इस तरह से हाथों में तलवार लेकर नियमों का उल्लंघन करना, ये बात मेयर साहिबा को समझ में नहीं आई. लोगों ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मेयर को विपक्ष ने भी आड़े हाथ लिया है.