Kanpur Bull Attack: कानपूर के शहर साढ़ के लालपुर गांव में सांड़ के हमले में भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत हो गई. लालपुर निवासी 55 वर्षीय मुकेश अवस्थी भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. शुक्रवार अपराह्न तीन बजे वह घर के सामने मैदान में बैठे थे. इसी दौरान एक सांड़ घर में घुसने लगा तो मुकेश उसे हांकने लगे. इस पर उसने मुकेश को उठाकर पटक दिया. यह भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: झारखंड मे बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, पांच की मौत और दर्जनों घायल
फिर इसके बाद बेटा शुभम पड़ोसियों की मदद से उन्हें भीतरगांव सीएचसी ले गया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. एलएलआर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है.
बता दे की सांड़ का जिस वक्त हमला हुआ मुकेश की पत्नी प्रभा चाय बना रही थीं. उन्हें हमले की भनक तक नहीं लग स्की. मुकेश के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा शिवम मर्चेंट नैवी में है और नोएडा में ट्रेनिंग कर रहा है. पिता की मौत की सूचना पाकर वह घर के लिए निकल दिया. वहीं, शुभम घर पर ही रहता है.
देखें ट्वीट:
हम चाहते हैं छुट्टा पशुओं की वजह से होने वाले जान-माल के नुक़सान से हर हाल में जनता को बचाया जाए। हम भाजपा सरकार से सांड की समस्या का गंभीरता से ‘समाधान’ चाहते हैं; हर दिन ‘समाचार’ नहीं। pic.twitter.com/ypKY0Q1I7Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2024
इस घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस दुख जताया और एक्स पर लिखा,"हम चाहते हैं छुट्टा पशुओं की वजह से होने वाले जान-माल के नुक़सान से हर हाल में जनता को बचाया जाए. हम भाजपा सरकार से सांड की समस्या का गंभीरता से ‘समाधान’ चाहते हैं; हर दिन ‘समाचार’ नहीं".