कन्नौज, उत्तरप्रदेश: कई बार पुलिस के कई काम देखने के बाद लोगों को उनका गुस्सा आता है, लेकिन कभी कभी ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते है. जिनको देखने के बाद पुलिस कर्मियों की तारीफ़ भी होती है. एक ऐसा ही वीडियो कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली से सामने आया है. जहां पर एक बेजुबान बंदर को बिजली का करंट लग गया था.
जिसके कारण बंदर मरने की अवस्था में था. ऐसे समय पुलिस स्टेशन के अधिकारी आलोक दुबे ने उसे थाने में लेकर पहुंचे और यहां डॉक्टर को बुलाकर उसको इलाज किया गया और यहां उन्होंने और बाकी पुलिस कर्मियों ने बंदर की काफी सेवा की और उसकी देखभाल की. इसके बाद बंदर को ठीक करके उसको छोड़ा गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कन्नौज जिले की इस पुलिस की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे है. ये भी पढ़े:Viral Video: टैक्सी ड्राइवर ने CPR देकर बचाई बंदर की जान, फिर वायरल हो रहा ये पुराना वीडियो
बंदर की पुलिस कर्मचारियों ने बचाई जान
कन्नौज में करंट की चपेट में आए बंदर को लगा करंट,पुलिसवालों ने बचाई जान थाने में ही डॉक्टर बुला कराया गया बंदर का उपचार #latestnews @kannaujpolice #Kannauj #Monkey #UttarPradesh pic.twitter.com/e2yFrjXvFw
— Deshhit News (@deshhit_news) October 19, 2024
बेजुबान जानवरों को सीपीआर देकर उनकी जान बचाने के कई वीडियो सामने आएं है. सांप से लेकर बंदर तक को सीपीआर देकर उनकी जान बचाने के वीडियो वायरल हुए है. ऐसे में इस वीडियो ने सभी क्या ध्यान खींचा है.