कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन में उतरने के चक्कर में गिरा बच्चे के साथ यात्री, सतर्क आरपीएफ जवान ने बचाई जान: देखें VIDEO

चलती ट्रेन में चढ़ाना और उतरना दोनों ही बेहद खतरनाक होता है. थोड़ी से चुक और जिंदगी चली जाती है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग उसी तरह की गलती को फिर से दोहराने की भूल कर बैठते हैं. कुछ लोग जो बच जाते हैं उनके लिए तो जिंदगी का सबक होता है लेकिन जिनके लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. उनके परिवार में हमेशा के लिए गम होता है. फिर एक ऐसा ही महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां मुंबई सटे कल्याण स्टेशन में एक शख्स चलती ट्रेन से उतरते ही गिर पड़ा. लेकिन इस दौरान गनीमत इस बात का रहा है कि एक पुलिस का एक जवान तैनात था. जिसकी नजर उन लोगों पर पड़ी और उसने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचा लिया.

हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

चलती ट्रेन में चढ़ाना और उतरना दोनों ही बेहद खतरनाक होता है. थोड़ी से चुक और जिंदगी चली जाती है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग उसी तरह की गलती को फिर से दोहराने की भूल कर बैठते हैं. कुछ लोग जो बच जाते हैं उनके लिए तो जिंदगी का सबक होता है लेकिन जिनके लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. उनके परिवार में हमेशा के लिए गम होता है. फिर एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां मुंबई सटे कल्याण स्टेशन में एक शख्स चलती ट्रेन से उतरते ही गिर पड़ा. लेकिन इस दौरान गनीमत इस बात की रही कि एक पुलिस का एक जवान तैनात था. जिसकी नजर उन लोगों पर पड़ी और उसने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचा लिया.

वहीं, इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कल्याण स्टेशन पर रुकी ट्रेन अचानक जब चलने लगी. तो उसी वक्त ट्रेन के अंदर सवार पैसेंजर अचानक चलती ट्रेन से उतरने लगे. इस दौरान एक शख्स अपने बच्चे के साथ कूद पड़ा. लेकिन इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर उनपर पड़ गई. उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्हें बचा लिया.

देखें वीडियो:- 

गौरतलब हो कि आरपीएफ जवान के इस काम की बहुत सराहना की जा रही है. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. कुछ महीनों पहले ही ठाणे से ही एक ऐसी घटना सामने आई थी. जहां चलती ट्रेन से एक 55 साल की महिला उतरने लगी. इस दौरान पैर फिसल गया. जिसके बाद मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान ने बचा लिया था.

Share Now

\