Kaliganj Bypoll Results 2025: 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को हो रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में 19 जून को वोट पड़े थे, जिसके बाद 23 जून यानी आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से यह प्रक्रिया शुरू हुई. इन चुनावों में एक सीट पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट भी हैं. यहां विधायक नसरुद्दीन अहमद के निधन के बाद उप- चुनाव हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सीट से TMC की की उम्मीदवार अलीफा अहमद लीड कर रही हैं. अलीफा अहमद 2,715 वोटों के साथ कालीगंज उपचुनाव में आगे चल रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख 1,830 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भाजपा के आशीष घोष को अब तक 1,112 वोट मिले हैं. बता दें, की ये शुरुवाती काउंटिंग के आंकड़े हैं.
बता दें कि, कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी यहां ममता बनर्जी की TMC को सट्टा से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं. ममता बनर्जी भी बीजेपी के हर चाल को मात देने के लिए कोशिश कर रही है.













QuickLY