कल का मौसम: देश के उत्तरी राज्यों में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है, वहीं, पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव जारी है. मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देश के उत्तरी राज्यों में, अब ठंड का असर दिखने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड का असर दिखेगा. दीवाली के बाद दिल्ली में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में रातें ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. कल दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18-19 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 28-30 अक्टूबर के बीच दिल्ली-NCR में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, जो ठंड का अहसास और बढ़ा देगी.
बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश कर दी है. कोलकाता में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. इसके चलते भवानीपुर, न्यू मार्केट, हाजरा, धर्मतला, और बेहाला जैसे इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हो गया. इसके अलावा, पार्क सर्कस, दमदम और न्यू टाउन के कुछ हिस्सों में भी जलभराव हुआ है.
कल का मौसम अपडेट
Rainfall Warning : 26th and 27th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 26th और 27th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #odisha #westbengal #TamilNadu @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @KeralaSDMA @osdmaodisha @wbdmcd… pic.twitter.com/uHtLTk3yVB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
ओडिशा में जारी रहेगी बारिश
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया कि चक्रवात दाना का असर धीरे-धीरे कम होगा. अगले 24 घंटे तक राज्य में बारिश जारी रहेगी. कई जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.
झारखंड में भी बारिश का असर
चक्रवात ‘दाना’ के चलते झारखंड के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में बारिश जारी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि चक्रवात की गतिविधियों पर राज्य लगातार नजर रखे हुए है.
चक्रवात का प्रभाव कम, लेकिन बारिश जारी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों जैसे पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में चक्रवात दाना का प्रभाव अब कम हो गया है. हालांकि, बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है, जिससे दक्षिण बंगाल के कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
आने वाले दिनों का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि 26 अक्टूबर के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और चक्रवात दाना धीरे-धीरे कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा. वहीं, उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने के साथ-साथ नवंबर के मध्य तक तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है.