Sarkari Naukri: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 160 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स
JPSC Recruitment 2025

JPSC recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) के स्थायी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 06/2025 के तहत निकाली गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती झारखंड में सरकारी वकील बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है.

कुल पद और आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 160 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), पिछड़ा वर्ग (BC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क सिर्फ 150 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़े-Rule Changes From July 1: आधार-पैन से लेकर तत्काल टिकट तक, आज 1 जुलाई से लागू हो गए ये 5 बड़े बदलाव

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (LLB) में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है, ताकि वह एडवोकेट (Advocate) के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करने के योग्य हों. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन (Computer Operation) का प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इससे जुड़ी पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना में उपलब्ध है.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर ‘APP Registration 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • सभी जरूरी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
  • अब फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

यह भर्ती राज्य में कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है.