नई दिल्ली, 30 जुलाई : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज पर यह जनता की मोहर है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और कार्यकर्ताओं को इस प्रचंड जीत के लिए बधाई भी दी है. जेपी नड्डा ने इस जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए ट्वीट कर कहा, "मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार एवं शिवराज सिंह चौहान, वी.डी. शर्मा व कार्यकर्ताओं को बधाई."
उन्होंने इसे भाजपा के विकास कार्यो पर जनता की मोहर बताते हुए आगे कहा, "यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो पर जनता की मोहर है." मध्य प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं और भाजपा का दावा है कि 51 जिला पंचायतों में से उसे 41 पर जीत हासिल हुई है. जनपद पंचायतों के नतीजों पर भाजपा का दावा है कि कुल 313 जनपद पंचायतों में से 312 के परिणाम घोषित हुए हैं और इनमें से 227 पर पार्टी को जीत मिली है. यह भी पढ़ें : मादक पदार्थों की तस्करी, राष्ट्रीय सुरक्षा पर शनिवार को चंडीगढ़ में सम्मेलन को संबोधित करेंगे शाह
प्रदेश के 22,924 ग्राम पंचायतों में से भाजपा 20,613 ग्राम पंचायतों में अपनी जीत का दावा कर रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों ने भाजपा आलाकमान को गदगद कर दिया है और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बड़ी राहत दे दी है.