JP Nadda Mumbai Visit: आगमी लोकसभा चुनाव को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर है. मुंबई पहंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने को लेकर मुंबई के अंधेरी में आज शाम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद चुनाव संचालन समिति के साथ टिफिन बैठक और क्लस्टर चुनाव संचालन समिति के साथ भी बैठक करेंगे.
नड्डा 22 फरवरी को गिरगांव चौपाटी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन करेंगे और नवी मुंबई में ‘मुंबई अश्वमेध गायत्री महायज्ञ’ में भी शामिल होंगे. इसी दिन नड्डा मुंबई के सायन कोलीवाड़ा में ‘लाभार्थी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़े: JP Nadda On Mumbai Tour: नड्डा बुधवार से मुंबई को दो दिवसीय दौरा करेंगे, सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे
Video:
VIDEO | BJP president @JPNadda receives a warm welcome from party workers upon his arrival in Mumbai. pic.twitter.com/SIl2KzmiV5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
बात दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सके.