जोधपुर: ट्विटर के सीईओ Jack Dorsey द्वारा ब्राह्मण विरोधी पोस्ट शेयर करने को लेकर राजस्थान की जोधपुर अदालत (Jodhpur court) में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए Twitter के CEO, Jack Dorsey के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ यह याचिका विप्र फाउंडेशन के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा (Raj Kumar Sharma) द्वारा दायर की गई थी.
बता दें कि गुरुवार को ब्राह्मण विरोधी पोस्ट शेयर करने को लेकर राजकुमार द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने को लेकर 1 दिसंबर का तारीख दिया था. जो आज इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जैक डोरसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर आदेश दिया है.
क्या है मामला
दरअसल जैक डोरसे की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वह एक राजनीतिक पोस्टर हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है ‘ब्राहम्ण पितृसत्ता का नाश हो’. यह फोटो जैक डोरसे के भारत दौरे के समय की है. जैक डोरसे की जिस फोटो को लेकर बवाल हुआ है उस फोटो में जैक के हाथ में पोस्टर है और उस फोटो में कई अन्य महिलाओं भी हैं. फोटो में पत्रकार और एक्टिविस्ट महिलाएं भी जैक के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को सामने आने के बाद पूरे देश में Jack Dorsey का पूरे देश में विरोध होना शुरू हो गया. हालांकि लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने इस पूरे मामले में माफ़ी माग ली है.