जेएनयू हिंसा पर बॉलीवुड का आया पहला रिएक्शन, इन अभिनेत्रियों ने खुलकर की निंदा
जेएनयू हिंसा का बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने किया विरोध (File Photo)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में कथित तौर पर जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के बीच रविवार को जमकर झड़प हुई. इस हिंसा में दर्जनों छात्रों के घायल होने की खबर है. एक ओर जेएनयूएसयू एबीवीपी पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है तो, वहीं दूसरी ओर एबीवीपी ने वामपंथी छात्रों पर हिंसा का दोष मढ़ा है. इस बीच कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने भी जेएनयू परिसर में गुंडागर्दी करने वालों को लताड़ते हुए घटना की निंदा की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस घटना को लेकर अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया कि यह घृणित और कायरतापूर्ण चीज चौंकाली है. जब आप मासूमों पर हमला करना चाहते हैं तो कम से कम अपना चेहरा तो दिखाएं. JNU में फिर बवाल, एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों में जमकर हुई मारपीट- कई जख्मी

वहीं रांझना और तनु वेड्स मनु जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी जेएनयू में मारपीट की घटना का विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से तुरंत जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर जमा होने की अपील की.

जेएनयू प्रशासन ने रविवार को कहा कि लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश उपद्रवी परिसर के अंदर घूम रहे थे और वहां संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर हमले कर रहे थे जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

जेएनयू परिसर में रविवार शाम हिंसा भड़कने के बाद जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरे जेएनयू समुदाय के लिए अत्यावश्यक संदेश है और परिसर में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो गयी है. लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश उपद्रवी आसपास घूम रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर हमले कर रहे हैं. जेएनयू प्रशासन ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को बुलाया है.’’