पटना. नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) के कारो थाना क्षेत्र से मंगलवार को पकड़ा है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा था कि शरजील के खिलाफ देश के कई राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई (Mumbai), पटना (Patna) और दिल्ली (Delhi) में छापा मारा जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार को बिहार पुलिस ने शरजील इमाम के भाई को जहानाबाद से हिरासत में लिया है. शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रविवार को आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया है.यह भी पढ़े-बिहार: शरजील इमाम की तलाश तेज, जहानाबाद से छोटे भाई को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
ANI का ट्वीट-
JNU Student Sharjeel Imam has been arrested from Jahanabad,Bihar by Delhi Police. Imam had been booked for sedition by Police. More details awaited. pic.twitter.com/7zFmWFbWIf
— ANI (@ANI) January 28, 2020
गौरतलब हो कि भड़काऊ भाषण देने का आरोपी शरजील इमाम जेडीयू नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है. उसका परिवार बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला है. शरजील इमाम के कई विवादित सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल है उसमें वो पूर्वोत्तर राज्य असम को भारत से अलग करने की बात करते दिखाई पड़ रहा है. (वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि LatestLY नहीं करता है, यह जांच का विषय है)