बिहार: शरजील इमाम की तलाश तेज, जहानाबाद से छोटे भाई को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
शरजील इमाम (Photo Credits-Facebook)

नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के भाई को बिहार (Bihar) पुलिस ने जहानाबाद (Jahanabad) से हिरासत में लिया है. फिलहाल शरजील अभी भी पुलिस के गिरफ्त के दूर है. वहीं शरजील की तलाश में देश के कई राज्यों में मुंबई (Mumbai), पटना (Patna) और दिल्ली (Delhi) में छापेमारी की जा रही है. शरजील इमाम के भडकाऊ बयान के बाद उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि शरजील इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो कह रहा था कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से काटना है. अगर पांच लाख लोग एकजुट हो जाएं तो पूर्वोत्तर को भारत से काटा जा सकता है. उसके इस बयान के बाद मामले ने सियासी रंग भी ले लिया.

बता दें कि शरजील इमाम के बायान के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है. बीजेपी की ओर से आयोजित एक रैली में अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. तो वहीं पलटवार में आम आदमी पार्टी के मुखिया और सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अब तक क्यों नहीं आरोपी छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ असम, यूपी, अरुणाचल, दिल्ली में शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है लेकिन उसके बाद भी शरजील पुलिस के गिरफ्त से दूर है.

गौरतलब हो कि फरार आरोपी शरजील इमाम JDU नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है. उसका परिवार मूलत जहानाबाद में रहता है. पुलिस ने एक-दिन पहले शरजील इमाम के कुछ रिश्तेदारों/परिचितों को पकड़ा भी था. उससे मगर कोई सुराग अभी तक हासिल नहीं हुआ है. वहीं इस बीच शरजील की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है वैसा नहीं है. उन्होंने कहा, मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध जता रहा था.