नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हॉस्टल से एक छात्र के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है. आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम ऋषि थॉमस है, वह मही मांडवी ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था और उसने लाइब्रेरी के कॉमन एरिया में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. खबर यह भी आ रही है कि सुसाइड करने से पहले ऋषि ने टीचर को एक मेल भी किया.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस घटना की जानकारी मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह भी पढ़े-मुंबई से सटे नालासोपारा में जेट एयरवेज के कर्मचारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, बीमारी के साथ आर्थिक संकट से भी था परेशान
Delhi: An MA English 2nd year student of JNU was found hanging from ceiling fan in a room in the university premises; after English professor called police informing them he has received a suicide note in his e-mail.Preliminary enquiry suggests no foul play.Further probe underway
— ANI (@ANI) May 17, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2017 में भी जेएनयू (JNU) के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. उसने मुनिरका के मकान नंबर 196 में पंखे से लटक कर जान दी थी.