श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां चकतारस कंदी इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा 2 आतंकवादी ढेर कर दिया. इनमें से एक पाकिस्तानी है, जिसकी पहचान तुफैल के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आतंकवादी स्थानीय है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के चकतारस कंदी इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी. इनपुट मिलने पर भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लश्कर के दो आतंकी ढेर हो गए.
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट
#KupwaraEncounterUpdate: Two #terrorists of proscribed #terror outfit LeT including one #Pakistani terrorist namely Tufail killed. Search still going on: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/g8wnfRcKF7
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 7, 2022
जम्मू-कश्मीर में बीते 12 घंटे में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए 2 पाकिस्तानी व 1 स्थानीय आतंकी मौके से भाग खड़े हुए. कुमार ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.
फरार आंतकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेज के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. आईजीपी ने बताया कि एक एके राइफल, गोला-बारूद के अलावा पांच मैगजीन बरामद की गई हैं.