श्रीनगर, 6 जून : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. कुमार ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी. दो एफटी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में स्कूल हर संभव सावधानियों के साथ 15 जून से दोबारा खुलेंगे: शिक्षा मंत्री
उन्होंने बताया कि फरार आंतकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेज़ के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. आईजीपी ने बताया कि एक एके राइफल, गोला-बारूद के अलावा पांच मैगजीन बरामद की गयीं हैं.