Jammu & Kashmir Lt GC Murmu Resigns: जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का इस्तीफा, हो सकते हैं अगले कैग, रिपोर्ट
गिरीश चंद्र मुर्मू (Photo Credits-Twitter)

जम्मू और कश्मीर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. गिरीश चंद्र मुर्मू भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS) अफसर हैं. जिन्हें धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. पुर्नगठन के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. जिसके बाद गिरीश चंद्र मुर्मू को यहां की कमान सौंपी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG ) राजीव महर्षि की जगह ले सकते हैं. राजीव महर्षि इस हफ्ते रिटायर होने वाले हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्ट के लिए केंद्र की पहली पसंद गिरीश चंद्र मुर्मू हैं. फिलहाल अभी तक कैग को लेकर कोई अधिकारी बयाना सरकार द्वारा नहीं आया है.

कहा जाता है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल बनने वाले गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अफसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं. गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह उनके प्रमुख सचिव रह चुके हैं. एक मार्च 2019 से वह वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं.

ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि 21 नवंबर 1959 को जन्मे मुर्मू ने ओडिशा के उत्कल विश्ववविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की पढ़ाई करने के साथ बमिर्ंघम यूनिवर्सिटी से एमबीए की भी डिग्री ली है. व्यय सचिव होने से पहले वह रेवेन्यू डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी थे.