जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ ( Encounter) शुरू हो गई. सेना को इस बात की जानकारी मिली की कुछ आतंकी चरार-ए-शरीफ इलाके के हपतनार जंगलों में छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराव व तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
वहीं सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल जो खबरे सामने आ रही हैं उसके मुताबिक दोनों ओर से मुठभेड़ अभी जारी है. जो अब भी जारी है. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी छिपे हैं. वहीं सेना अब सर्च ऑपरेशन चला रही है और नेट सेवा बंद कर दिया है.
Jammu & Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Zinpanchal, Chari Sharief in Budgam district; 2 terrorists have been neutralised (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/tWYNk0AfwS
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बता दें कि साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है. साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए. बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्रीकांत जेना का दावा, मैं ऐसा खुलासा करूंगा की राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
J&K: An encounter has started between terrorists and security forces in Zinpanchal, Chari Sharief in Budgam district. 53 Rashtriya Rifles, Budgam police and CRPF are at the operation. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 21, 2019
गौरतलब हो कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को लाल चौक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गश्ती वाहन पर एक ग्रेनेड फेंका था, जिसके बाद शोपियां और पुलवामा जिलों में इसी तरह के हमले हुए थे. फिलहाल अभी तक जानकारी जो सामने आई है उसके अनुसार मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.