आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर से मुसीबतों में घिर सकते हैं. दरअसल मुसीबत इसलिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस से निष्काषित किए जाने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना (Srikant Jena) ने अपने बयान में कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ऐसा पर्दाफाश करेंगे कि वह फिर जिसके बाद जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है.
वहीं निष्काषित होने के बाद श्रीकांत जेना ने कहा कि वे इसका खुलासा उस वक्त करेंगे जब राहुल गांधी 25 जनवरी को ओडिशा के दौरे पर आएंगे. उन्होंने कहा कि उनके इस खुलासे के बाद राहुल गांधी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. जेना पिछली यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वहीं सागरिया राज्य विधानसभा में कोरापुट का प्रतिनिधित्व करते थे. लेकिन जेना बालासोर सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - 100 दिन में मोदी सरकार से मिल जाएगी आजादी
बता दें कि जेना ने आरोप लगाए कि गांधी ने निर्णय किया था कि ओडिशा (Odisha) की सरकार की कमान पटनायक परिवार के हाथों में रहना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ महागठबंधन की घोषणा की. जेना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहे और कांग्रेस में वह उपयुक्त नहीं बैठते क्योंकि खनिजों को लूटकर उन्होंने धन इकट्ठा नहीं किया है.