राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - 100 दिन में मोदी सरकार से मिल जाएगी आजादी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

पीएम मोदी (PM Modi) पर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर लिखा कि अब 100 दिन और हैं जब वे मुक्त हो जाएंगे. मोदी के 'बचाओ, बचाओ, बचाओ' का जवाब पर उन्होंने तंज कसा कि विपक्षी पार्टियां बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहे हैं. किसानों की, उत्पीड़ित दलितों और आदिवासियों की, सताये अल्पसंख्यकों की, छोटे बर्बाद हो चुके कारोबारियों की, सभी आपके अत्याचार और आपकी अक्षमता से मुक्ति की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें, कोलकाता में विपक्ष की रैली पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहे हैं. महागठबंधन भ्रष्ट, नकारात्मकता और अस्थिरता का एक गठजोड़ है. मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को कोलकाता में आयोजित एक महारैली में जुटे 23 दलों का जिक्र करते हुए कहा था.

यह भी पढ़ें:- मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बढ़ी BJP विधायक साधना सिंह की मुश्किलें, NCW भेजेगा नोटिस

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव का वक्त करीब है और ऐसे में राहुल गांधी एक भी मुद्दा अपने हाथ से खसकने नहीं देना चाहते हैं. यही कारण हैं कि राफेल से लेकर पीएम मोदी हर मोदी पर घेरने की कवायद पर जुट गए हैं. फिलहाल इस बार का चुनाव बीजेपी के पिछले साल के मुकाबले उतनी आसान नहीं है. क्योंकि विपक्षी पार्टियों का एक होना आगामी खतरे की घंटी के तौर पर माना जा रहा है.